Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट में राजद प्रत्याशी सहित दो लोगों के नामांकन रद्द करने के मामले पर होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट में राजद प्रत्याशी सहि

PATNA : पटना हाईकोर्ट में बिहार विधानसभा चुनाव में मोहनिया से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन व घोसी से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति के उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह नामांकन रद्द किये जाने के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में  याचिकाएँ  दायर की गयी है। 

इन याचिकाओं पर कल 1 नवंबर,2025 को होने की संभावना है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति के उम्मीदवार का नामांकन उनके द्वारा आपराधिक इतिहास के कालम मे टिक नहीं लगाने के कारण रद्द कर दिया गया।

राजद की मोहनियाँ से उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन उनके जाति प्रमाणपत्र में  तकनीकी गलती के आधार पर रद्द कर दिया गया। इन दोनो याचिकाओं को अधिवक्ता अविनीश कुमार ने दायर किया। उन्होंने बताया की कि इन मामलों पर जस्टिस अभिषेक ए. रेड्डी की बेंच के समक्ष शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध किया गया।

जस्टिस अभिषेक ए. रेड्डी ने कल 1नवंबर, 2025 को इन याचिकाओं पर सुनवाई किये जाने की तिथि निर्धारित किया। कल हाईकोर्ट खुला हुआ है। इन याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि निर्वाची पदाधिकारी ने कानून की अनदेखी कर उनके नामांकन को रद्द किया है।