Begusarai Crime: बेगूसराय में मर्डर,कारोबारी को मारी गोली,हथियार लहराकर हो गए फरार, इलाके में सनसनी

Begusarai Crime: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली दिया। गोलीबारी के बाद घटना स्थल पर भय और अराजकता का माहौल बन गया।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधी
बेगूसराय में मर्डर- फोटो : Reporter

Begusarai Crime: बेगूसराय में अपराधियों ने तांडव मचाया है।अपराधियों ने एक किराना दुकान के मालिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घायल दुकानदार को इलाज के लिए तुरंत बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हर्रख पानी टंकी के पास हुई। घायल युवक की पहचान हर्रख गांव के अमन कुमार के रूप में हुई है।

अमन कुमार ने बताया कि जब वह अपनी किराना दुकान से कुछ सामान निकाल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन पर पीछे से गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही दुकान पर भगदड़ मच गई और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली लगने से अमन कुमार खून से लथपथ होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने अमन कुमार को गोली क्यों मारी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

Nsmch

रिपोर्ट- अजय शास्त्री