Bihar News: पटना आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिहार-झारखंड के 6 फर्जी राजनीतिक दलों को 200 करोड़ की डोनेशन, CA पर गिरेगी गाज

Bihar News: पटना आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना आयकर विभाग ने गुजरात में छापेमारी की है। बिहार-झारखंड के 6 फर्जी राजनीतिक दलों को 200 करोड़ की डोनेशन मामले में कार्रवाई की गई है।

Patna Income Tax Department
Patna Income Tax Department- फोटो : social media

Bihar News: पटना आयकर विभाग ने गुजरात में छापेमारी की। आयकर विभाग ने फर्जी राजनीतिक दलों को 200 करोड़ की डोनेशन देने का मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। दरअसल, बिहार और झारखंड में सक्रिय छह फर्जी राजनीतिक दलों को 200 करोड़ रुपये से अधिक चंदा देने के मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इस गड़बड़ी के तार गुजरात से जुड़े पाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना आयकर विभाग की टीम ने गुजरात के दो प्रमुख शहरों राजकोट और अहमदाबाद में चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रणव शाह के दफ्तरों पर छापा मारा है।

इंटरस्टेट लेन-देन की जांच में जुटा पटना आईटी विभाग

जानकारी के अनुसार, यह छापा अंतरराज्यीय संदिग्ध वित्तीय ट्रांजैक्शनों की जांच के तहत मारा गया है। राजकोट स्थित CA प्रणव शाह के अहमदाबाद और राजकोट ऑफिस में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छापेमारी में पटना आईटी की टीम के साथ स्थानीय गुजरात आईटी अधिकारियों ने भी सहयोग किया।

करोड़ों के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा

सूत्रों के अनुसार, छानबीन के दौरान कई करोड़ रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन पकड़े गए हैं जो फर्जी राजनीतिक दलों को डोनेशन के रूप में दिखाए गए थे। इन ट्रांजैक्शनों का बिहार और झारखंड के छह कथित दलों से संबंध पाया गया है, जिनके अस्तित्व को लेकर भी संदेह है।

CA प्रणव शाह पर गिर सकती है गाज

पटना आईटी विभाग की टीम शुक्रवार से ही राजकोट में डेरा डाले हुए है और छानबीन जारी है। शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीए प्रणव शाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा टीम की नजर गुजरात के अमरेली क्षेत्र में भी कुछ ठिकानों पर है, जहां निकट भविष्य में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।