Bihar News: पटना मेयर सीता साहू के घर आधी रात पुलिस रेड, महापौर ने इन पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे शिशिर पर क्या कहा जानिए
Bihar News: पटना मेयर सीता साहू ने घर आधी रात को पुलिस पहुंची। अचानक पुलिस को देख इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं अब इस मामले में महापौर सीता साहू का बयान सामने आया है....

Bihar News: पटना नगर निगम की नौवीं बोर्ड बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर दर्ज एफआईआर के सिलसिले में शनिवार देर रात गांधी मैदान थाना की पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मेयर के पटन देवी स्थित आवास के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस की गाड़ी को घेरकर लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और ‘सीता साहू जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिशिर कुमार पटना सिटी से संभावित भाजपा प्रत्याशी हैं और राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कई लोग धरने पर बैठ गए और नगर आयुक्त को हटाने की मांग करने लगे। सीता साहू के समर्थकों ने नगर आयुक्त का पुतला दहन भी किया।
महापौर का बयान
वहीं इस मामले में सीता साहू का बयान सामने आया है। सीता साहू ने कहा है कि वो किसी से डरने वाली नहीं है वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं और हमेशा लड़ती रहेंगी। सीता साहू ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है। पुलिस को अगाह करती हूं कि वो ऐसा नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा वो नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहेंगी। सीता साहू ने कहा कि वो अपने आवास पर नहीं थी वो पटना से बाहर थीं तब पुलिस उनके घर आ धमकी और दरवाजे पर लाठी डंडे बरसाई।
शिशिर डरने वाला नहीं
वहीं सीता साहू के बेटे ने कहा कि कल रात जो हमारे यहां रेड हुआ 7 जीपसी हमारे यहां पहुंची थी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में कमीश्नर साहब के द्वारा लोकतंत्र की हत्या किया गया। उन्होंने कहा कि महापौर को सीता साहू ने गांधी जी याद दिला दी। उन्होंने कहा कि इन सब से शिशिर कुमार डरने वाले नहीं है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार की रात करीब 1:30 बजे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मेयर के आवास पहुंचे और शिशिर कुमार को किसी अपराधी की तरह गिरफ्तार करने की कोशिश की। दरवाजा खुलवाने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया।
बोर्ड बैठक में हुआ था बवाल
शुक्रवार को एक होटल में आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। मेयर समर्थक और विरोधी पार्षद आपस में भिड़ गए थे। विवाद इतना बढ़ा कि एक पार्षद का कुर्ता तक फट गया। इस घटनाक्रम के बाद गांधी मैदान थाना और आलमगंज थाना में शिशिर कुमार समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
नगर आयुक्त ने लगाए गंभीर आरोप
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने आरोप लगाया कि शिशिर कुमार बंदूक और बाउंसर लेकर निगम की बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पटना के बाहर से अपराधियों को बुलाया गया और मीटिंग में हथियार लाकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बैठक की CCTV जांच जारी है और किसी भी सरकारी कार्यक्रम में आर्म्स और बाउंसर की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निगम ने लगाया प्रतिबंध
घटना के बाद पटना नगर निगम की ओर से एक पत्र जारी कर शिशिर कुमार की निगम कार्यालय और बैठकों में उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है। पत्र में कहा गया है कि बैठक के दौरान शिशिर ने वार्ड पार्षदों से दुर्व्यवहार किया और उन पर कई आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी निगम की गरिमा के खिलाफ है।
SHO ने दी जानकारी
गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शिशिर कुमार के खिलाफ बोर्ड बैठक में हंगामे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस गई थी। हालांकि, स्थानीय लोगों के विरोध के कारण अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट