Patna Metro: पटना मेट्रो का ट्रायल डेट तय, अब पटरी पर दौड़ती दिखेगी ट्रेन, जानिए आम लोगों अब से ले सकेंगे आनंद

Patna Metro: पटना मेट्रो के परिचालन का इंतजार पटनावासी बेसब्री से कर रहे हैं। पटना मेट्रो के शुरु होने तिथी दो बार टाली जा चुकी है, हालांकि माना जा रहा कि अब इस दिन से मेट्रो का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

Patna Metro
Patna Metro update - फोटो : social media

Patna Metro:  पटना मेट्रो का इंतजार पटनावासी लंबे समय से कर रहे हैं। पटना मेट्रो के शुरु होने की तिथि  पहले 15 अगस्त थी लेकिन तैयारी पूरा नहीं होने के कारण परिचालन शुरु नहीं हो सका। वहीं अब एक बार फिर पटना मेट्रो के ट्रायल और परिचालन को लेकर नई तिथी सामने आई है। जानकारी अनुसार 20 अगस्त से मेट्रो का ट्रायल रन शुरु हो जाएगा।

सितंबर अंत में दौड़ेगी ट्रेन 

दरअसल, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निर्माण एजेंसी डीएमआरसी को अगस्त अंत तक मेट्रो ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि सितंबर के अंत तक परिचालन शुरू किया जा सके। ट्रैक बिछाने और ओवरहेड वायर लगाने का काम अंतिम चरण में है। जबकि आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ और मलाही पकड़ी स्टेशनों पर फिनिशिंग कार्य जारी है।

मेट्रो डिपो में जलजमाव से परेशानी 

स्टेशनों के नीचे पार्किंग और यात्रियों के आवागमन की सुविधा बहाल करने का काम एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा। फिलहाल बारिश का पानी मेट्रो डिपो में जमा होने से रखरखाव में दिक्कत हो रही है, हालांकि पानी निकासी का कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन यार्ड का क्षेत्र पहले से सुरक्षित है। इसलिए ट्रैक और ओवरहेड लाइन के काम या ट्रायल में कोई बाधा नहीं आएगी।

एक स्टेशन का निर्माण बाकी

पटना मेट्रो की कुल लंबाई 32.50 किमी है। फिलहाल आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक 6.50 किमी लंबी एलिवेटेड लाइन शुरू करने की तैयारी है, जिसमें आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। इनमें से खेमनीचक स्टेशन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, जबकि बाकी चार स्टेशनों पर फिनिशिंग वर्क चल रहा है।