Patna Police: पटना पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, तीन घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Patna Police: पटना पुलिस टीम पर हमला की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया और 4 पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया...जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया...

पटना पुलिस पर हमला
पटना पुलिस पर हमला - फोटो : social media

Patna Police: बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब अपराधी पुलिस को भी निशाने पर ले रहे हैं। पटना सहित राज्यभर में पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां पटना पुलिस पर हमला हुआ है। ग्रामीणों ने चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। दरअसल, मामला पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। जहां शनिवार रात वाहन जांच के दौरान भारी बवाल मच गया।

वाहन जांच के दौरान हंगामा

बताया जा रहा है कि स्क्रैप से लदे एक पिकअप वाहन की जांच के दौरान भड़के ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। लगभग तीन घंटे तक चले इस हंगामे के बाद अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर सभी बंधक पुलिसकर्मियों को सुरक्षित मुक्त कराया। बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के सिलसिले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार पिकअप चालक की तलाश जारी है।

पुलिस टीम पर हमला

पुलिस के मुताबिक, एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में शनिवार रात विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बिहटा पुलिस परेव पुल के पास वाहन जांच कर रही थी। तभी स्क्रैप से लदे एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया। पुलिस के रुकने के संकेत पर चालक पिकअप लेकर भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने उसे रोक तो लिया लेकिन चालक ने अपने साथियों को बुला लिया।

Nsmch

चार पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक 

ग्रामीणों के मौके पर पहुंचते ही चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। इसके बाद, वाहन का पीछा करते हुए एक पुलिस अधिकारी और तीन होमगार्ड के जवान परेव गांव पहुंचे। वहां कसेरा परिवार समेत स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए उन्हें बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल भेजा गया और हल्का बल प्रयोग कर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया गया। हालांकि, इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने कहा है कि मामले में फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

Editor's Picks