KATIHAR - होली के रंग में भंग डालने वालों पर पटना पुलिस की बड़ी मुहिम शुरू हो गई है पटना पुलिस की टीम बाईकों से हॉर्न बजाते सड़को पर नजर आ रहे हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय डीजीपी के आदेश पर बिहारके सभी जिलों सहित राजधानी पटना में पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया है। यह फ्लैग मार्च पीरबहोर और कदमकुआं थाना क्षेत्र में किया गया है। जिसका नेतृत्व कर रहीं टाऊन एएसपी दीक्षा ने बताया कि अवैध शराब और होली में हुड़दंग मचाने वालों को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
टाऊन एएसपी सुश्री दीक्षा ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि ईद और होली का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है वही होली में अवैध शराब निर्माण और वितरण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव के तहत छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट