Bihar Board: इंटर परीक्षा के लिए पंजीयन शुरु, 21 सितंबर अंतिम तिथि, व्यावसायिक कोर्स का भी कर सकते हैं चयन
Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 में इंटर (कक्षा 11वीं) में दाख़िला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की तिथि का ऐलान कर दिया है।

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 में इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की तिथि का ऐलान कर दिया है। विद्यार्थियों के लिए यह मौक़ा 21 सितंबर तक मुहैया है। इस तारीख़ तक वे अपनी पहचान और दस्तावेज़ के साथ पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। बोर्ड ने साफ़ हिदायत दी है कि किसी भी तरह की चूक या ग़लती की गुंजाइश नहीं रहेगी। क्योंकि बाद में किसी किस्म की दरख़्वास्त या संशोधन को मंज़ूरी नहीं दी जाएगी।
विद्यालय के प्रधान की ज़िम्मेदारी होगी कि वे वेबसाइट से फ़ॉर्म डाउनलोड करके विद्यार्थी को दो नकल में दें। हर विद्यार्थी अपनी क़लम से फ़ॉर्म भरकर, दस्तख़त करके, एक प्रति संस्थान को सौंपेगा और दूसरी प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास रखेगा।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है जिन विद्यार्थियों ने 21 सितंबर तक फ़ीस जमा कर दी है, उनका फ़ॉर्म 24 सितंबर तक भर दिया जाएगा। अगर किसी वजह से 21 तारीख़ तक पंजीयन नहीं हो पाया, तो आख़िरी मौक़ा 24 सितंबर तक रहेगा। स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को भी इसी तारीख़ तक अपनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
लेकिन इस दास्तान का अहम पहलू सिर्फ़ इंटर परीक्षा नहीं है। व्यावसायिक कोर्स अब विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ-साथ सुरक्षा, टूरिज़्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम और आईटी जैसे विषयों के लिए भी पंजीयन शुरु हो गया है। यह सिलसिला अनिवार्य, ऐच्छिक और अतिरिक्त विषयों के तौर पर जारी रहेगा और 2027 की परीक्षा में भी इसका इम्तिहान होगा।