Bihar Crime:दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला की स्थिति गंभीर, पुरानी रंजिश में चली गोलियां
Bihar Crime: घात लगाकर बैठे 3-4 सशस्त्र अपराधियों ने एक दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं...

Bihar Crime: घात लगाकर बैठे 3-4 सशस्त्र अपराधियों ने एक दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोली उनके पति चंदन यादव को छूते हुए निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए।सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत बलवा हाट थाना क्षेत्र गुरुवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में आ गया। चपराम और अंधेरी गांव के बीच की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शी चंदन यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बलवा बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। रास्ते में अपराधियों ने अचानक घेरकर गोलियां बरसा दीं। मंजू देवी को दो गोलियां लगीं—एक दाहिने हाथ में और दूसरी नाक को छूते हुए निकल गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
हमले की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। चंदन यादव ने आरोप लगाया कि कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुई एक हत्या कांड में उन्हें आरोपी बनाया गया था, जिसके चलते उन्होंने सात साल जेल की सजा काटी। हाल ही में बाहर आने के बाद से ही गांव के विकास यादव, अरुण यादव और सुकन यादव उनसे रंजिश रखते थे। इसी कड़ी में उन्होंने दंपति की हत्या की कोशिश की।
सूचना मिलते ही बलवा हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोग दहशत में हैं।
रिपोर्टर- दिवाकर कुमार दिनकर