Patna School Closed: भारतीय वायुसेना के अद्भुत करतबों का गवाह बनेगा पटना का आसमान! स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, बच्चों को मिलेगा एयर शो देखने का मौका
पटना के गंगा पथ क्षेत्र में 22-23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो आयोजित होगा। सूर्य किरण और आकाशगंगा टीमों की रोमांचक प्रस्तुति देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन होगी।

Patna School Closed: 22 और 23 अप्रैल को पटना का गंगा पथ क्षेत्र भारतीय वायुसेना की रोमांचक और अद्भुत प्रस्तुतियों का साक्षी बनने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल पहली बार बिहार में आयोजित हो रहा है, बल्कि इसे राजकीय समारोह का दर्जा भी दिया गया है।इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा पैराट्रूपर्स अपने करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
22 अप्रैल को पूर्वाभ्यास के दौरान सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा, ताकि छात्र इस आयोजन का सीधा अनुभव कर सकें और देश की वायुसेना पर गर्व महसूस कर सकें।मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह आयोजन वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है, जिससे इतिहास और आधुनिक वीरता का मिलन देखा जा सकेगा।
केंद्र और राज्य की संयुक्त पहल: राष्ट्र के नाम एक अनोखा आयोजन
इस कार्यक्रम की पहल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुरोध पर हुई थी, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की स्वीकृति मिली। इसके बाद बिहार सरकार भी इसकी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई।यह आयोजन राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त सांस्कृतिक-सैन्य प्रस्तुति के रूप में देखा जा रहा है, जो राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक बनेगा।
एयर स्पेस आरक्षित, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
21 अप्रैल: वायुमार्ग का निरीक्षण
22 अप्रैल: एयर शो का पूर्वाभ्यास
23 अप्रैल: मुख्य कार्यक्रम
इन तीनों दिनों के लिए एयर स्पेस भारतीय वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा।
गंगा पथ और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम होंगे:
ड्रोन उड़ाने पर रोक
चिड़ियों से टकराव रोकने हेतु खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक
यातायात डायवर्जन प्लान लागू
उच्चस्तरीय तैयारी: जिम्मेदारियों का विभागवार बंटवारा
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा और वितरण किया गया।पटना, सारण और आस-पास के जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षक को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।