School Closed: पटना में बंद रहेंगे स्कूल–कॉलेज, डीएम का कड़ा फरमान, पैरेंट्स हो जाएं सावधान

पटना जिला प्रशासन ने सभी स्कूल–कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का हुक्म जारी किया है।

School Closed
पटना में बंद रहेंगे स्कूल–कॉलेज- फोटो : social Media

School Closed: पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान, डाकबंगला, फ्रेज़र रोड, इनकम टैक्स, एक्ज़ीबिशन रोड, अशोक राजपथ समेत आसपास के सभी स्कूल–कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का हुक्म जारी किया है। 20 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दसवें कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे हैं और इस ऐतिहासिक ताजपोशी का शाहाना जलसा पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, दिग्गज नेता और सैकड़ों मेहमान शामिल होने वाले हैं। इसी वजह से गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाक़े को गुरुवार को पूरी तरह महफ़ूज़ ज़ोन घोषित कर दिया गया है।

पटना जिला प्रशासन ने एहतियाती तौर पर गांधी मैदान, डाकबंगला, फ्रेज़र रोड, इनकम टैक्स, एक्ज़ीबिशन रोड, अशोक राजपथ समेत आसपास के सभी स्कूल–कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का हुक्म जारी किया है। बच्चों की आवाजाही और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संत जेवियर्स हाई स्कूल, क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल, संत जोसेफ जेठुली समेत कई शिक्षण संस्थानों ने छुट्टी का एलान कर दिया है। हालांकि संत जोसेफ जेठुली में पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।

प्रशासन ने पैरेंट्स से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें और घर पर ही रखें। सुबह से शाम तक पूरा इलाका सील रहेगा, ऐसे में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने भी गुरुवार को भारी जाम का अलर्ट जारी किया है। जो लोग डाकबंगला, सचिवालय, आयकर गोलंबर, जेपी गोलंबर, फ्रेज़र रोड, बोरिंग रोड और बेली रोड दिशा से ऑफिस जाते हैं, वे समय रहते रास्ते बदल लें। सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्ग या तो बंद रहेंगे या डायवर्ट किए जाएंगे।

डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान, भट्टाचार्य रोड, एसपी वर्मा रोड, एक्ज़ीबिशन रोड, रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, पुलिस लाइन तिराहा सब पर कड़ी रोक होगी। अशोक राजपथ से कारगिल चौक की तरफ भी आवाजाही बंद रहेगी। बेली रोड से आने वाले ऑटो–रिक्शा को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ में मोड़ा जाएगा। होटल मौर्या, पनाश और आईएमए हॉल के सामने से भी गांधी मैदान की तरफ कोई कट नहीं खुलेगा।

शपथ ग्रहण की रौनक के बीच राजधानी गुरुवार को सुरक्षा और ट्रैफिक के कड़े पहरे में रहने वाली है।