Bihar News: दशहरा को लेकर एक्शन में पटना एसपी, कई थानों का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास
Bihar News: दशहरा को लेकर पटना एसपी एक्शन मोड में है। प्रदेश भर में पुलिस की सख्त चौकसी देखी जा रही है। वहीं एसपी के लगातार औचक निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है...

नवरात्रि का आज तीसरा दिन है। 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। ऐसे में दशहरा को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। दिन-रात पुलिस मुस्तैदी से तैयार रह रही है। इसी बीच पटना एसपी दीक्षा ने शहर के मध्य थाना क्षेत्रों में गस्ती और सड़क सुरक्षा तैनाती का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण दशहरा पर्व के मद्देनजर किया गया, ताकि पर्व पर किसी भी प्रकार की अराजकता या अपराध की घटना न हो।
एसपी ने कई थाना क्षेत्रों का दौरा किया
एसपी दीक्षा शास्त्री नगर, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान, कदमकुआं, पीरबहोर सहित कई थाना क्षेत्रों में सड़क पर तैनात पुलिस कर्मियों की गतिविधियों और गस्ती की स्थिति का निरीक्षण करती नजर आईं। निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार भी दी गई।
शोल्डर लाइट से लैश यातायात पुलिस
दशहरा पर्व में बाइकर्स और अनियंत्रित वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर, यातायात पुलिस कर्मियों को शोल्डर लाइट से लैश किया गया है। इससे वाहन चालकों को दूर से ही पुलिसकर्मियों की स्थिति का पता चल जाता है और सड़क नियंत्रण तथा सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। बीते दिनों अनियंत्रित वाहनों की वजह से कई हादसे हुए थे, लेकिन हाल के दिनों में इस पहल के चलते कोई गंभीर घटना सामने नहीं आई है।
एसपी दीक्षा का संदेश
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने नागरिकों से अपील की कि पर्व-त्योहार शांति और सद्भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि या संदिग्ध सूचना की सूचना तुरंत तैनात पुलिस अधिकारियों को दें। सड़कों पर आई-ट्रिपल सी कंट्रोल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पुलिस की 24x7 निगरानी जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट