पटना SSP की बड़ी कार्रवाई, 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, गोलीबारी के बाद एक्शन

Patna:पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ताली मोड़ के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है

6 पुलिसकर्मी  निलंबित
Patna ssp- फोटो : Shakshi kumari

Patna:पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ताली मोड़ के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के एसएसपी ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


निलंबित पुलिसकर्मियों में एक दरोगा, दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में और भी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है, क्योंकि मामले की जांच तेजी से जारी है।

बताया जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर सिटी एसपी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल फायरिंग कांड को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट