Patna police - पटना एसएसपी ने एक साथ किया 402 दरोगा और सहायक दरोगा का ट्रांसफर, जानें लिस्ट में किसका किसका है नाम
patna police - SSP अवकाश कुमार ने पुलिस थानों को कसने के लिए एक साथ 402 दारोगा और सहायक दारोगा का ट्रांसफर कर दिया है। ट्रांसफर की लिस्ट जारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Patna - पटना की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अवकाश कुमार ने जिले की थानों में बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने बड़े पैमाने पर दारोगा और सहायक दारोगा का ट्रांसफर कर दिया है। जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। लिस्ट जारी होने के बाद अब जिनका नाम उसमें शामिल है, उनमें हड़कंप मच गया है।
एक साथ 402 दारोगा और सहायक दारोगा का किया ट्रांसफर
पटना एसएसपी ने एक साथ 402 दारोगा और सहायक दारोगा का ट्रांसफर किया है। पटना में यह पहली बार हुआ है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दारोगा और सहायक दारोगाओं का तबादला किया गया है। जहां कई थानों के दारोगा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं लंबे समय से थाने में पोस्टिंग का इंतजार कर पुलिस लाइन के दारोगा और सहायक दारोगा को मौका दिया गया है कि वह राजधानी की क्राइम को कंट्रोल कर सकें।
थानों में मचा हड़कंप
एक साथ चार सौ से ज्यादा दारोगा और सहायक दारोगा के ट्रांसफर की लिस्ट जारी होने के बाद जिले के थानों में हड़कंप मच गया है। हर पुलिसकर्मी अब लिस्ट में यह तलाश करने में लग गया है कि ट्रांसफर होनेवाले में उनका नाम तो शामिल नहीं है।