Patna Traffic System: पटना के इन रास्तों पर आज नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर, कहीं फंस ना जाएं...
Patna Traffic System: पटना का ट्रैफिक व्यवस्था आज बदला रहेगा। दो बड़े कार्यक्रम को लेकर यह अहम फैसला लिया गया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक व्यवस्था को जान लें...

Patna Traffic System: राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। कई रास्तों पर आज आवाजाही बंद रहेगी। दरअसल, रविवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी यौम-ए-आशूरा पर जहां ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे। वहीं गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन भी होना है। इन दोनों बड़े आयोजनों को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू कर दी है। रविवार देर शाम और सोमवार को निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।
अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन
ट्रैफिक प्रशासन ने अशोक राजपथ पर किसी भी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी है। करगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहनों को बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल और पुराना बाइपास होते हुए पटना सिटी भेजा जाएगा। इसके अलावा करगिल चौक से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रन पार्क और आयुक्त कार्यालय मोड़ होते हुए जेपी गंगा पथ की ओर भी डायवर्ट किया गया है।
इन रास्तों का करें प्रयोग
वहीं, पटना सिटी से आने वाले वाहन चौक मोड़ से अगमकुआं ऊपरी पुल, पुराना बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर होकर गांधी मैदान या पटना जंक्शन जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में कोई वाहन बारीपथ, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, सब्जी बाग रोड, रमना रोड और गांधी चौराहा से अशोक राजपथ पर नहीं जा सकेगा।
गांधी मैदान के पास विशेष व्यवस्था
सनातन महाकुंभ के दौरान गांधी मैदान के आसपास ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्टेशन गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए कोई व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को भट्टाचार्या रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा। भट्टाचार्या रोड से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को स्मार्ट बाजार के पास बैरिकेडिंग कर रोका जाएगा। इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को ही स्मार्ट बाजार और रामगुलाम चौक के बीच आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। कुर्जी या मैनपुरा की तरफ से आने वाले वाहनों को लोदीपुर पुलिस लाइन तिराहा के पास डायवर्ट कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील
जेपी गंगा पथ पर भी आयुक्त कार्यालय के सामने बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई वाहन गांधी मैदान की तरफ न जा सके। वहीं पटना ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो तय रूटों का ही इस्तेमाल करें और अनावश्यक रूप से गांधी मैदान व अशोक राजपथ की तरफ न जाएं, ताकि जुलूस और महाकुंभ के दौरान यातायात सुचारु रह सके।