Patna Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना,पार्क में बच्चो के सामने चली दनादन गोलिया

N4N डेस्क: पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना पुलिस के सुरक्षित राजधानी के दावो की धज्जिया उड़ाते हुये पूरी तरह बेख़ौफ़ और बेलगाम अपराधियों ने सरेशाम 6:30 बजे सरेआमकंकड़बाग थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर पार्क के समीप स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाशों पहुचे और दनदनाते हुए पार्क के अंदर घुसे और फिर दनादन 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पार्क में मौजूद बच्चो औरतों और अन्य लोगों के बीच भगदड़ मच गई.
फायरिंग की इस घटना के बाबत चश्मदीदों ने बताया कि हम पार्क में टहल रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार युवक आए और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे,गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क से एक कट्टा बरामद किया. साथ ही पुलिस गोली के खोखे बरामद करने की कवायद में जुटी है.साथ ही पार्क के आसपास निजी घरो में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान सुनिश्चित कर उनको गिरफ्तार कर सके.