Patna University Student Union Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025, अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड में ABVP की मैथिली मृणालिनी आगे

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड की गिनती में ABVP की मैथिली मृणालिनी आगे चल रही हैं। जानें अन्य उम्मीदवारों की स्थिति और मतों का विवरण।

Patna University Student Union Election 2025: पटना यूनिवर्सि
Patna University Student Union Election 2025- फोटो : news4nation

Patna University Student Union Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने बड़ी बढ़त बना ली है। तीसरे राउंड में उन्हें 2643 मत मिले हैं, जो उन्हें अन्य सभी उम्मीदवारों से काफी आगे रखता है।

तीसरे राउंड के नतीजे

इस राउंड में मैथिली मृणालिनी के बाद दूसरे स्थान पर मनोरंजन कुमार (NSUI) रहे, जिन्हें 1857 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है:

रितिक रोशन (दिशा): 312 मत

कीशु कुमार (निर्दलीय): 21 मत

लक्ष्मी कुमारी (AIDSO): 29 मत

प्रियंका कुमारी (राजद): 895 मत

रवि कुमार (निर्दलीय): 78 मत

विश्वजीत कुमार (AISA): 34 मत

मैथिली मृणालिनी की मजबूत स्थिति

तीसरे राउंड की गिनती में एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी ने एक मजबूत पकड़ बना ली है, और उनकी जीत की संभावना काफी बढ़ गई है। उनकी बढ़त के साथ, अब यह देखना होगा कि अंतिम राउंड के बाद स्थिति कैसी बनती है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनावों को हमेशा से ही काफी महत्व दिया जाता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन अध्यक्ष पद का उम्मीदवार होगा। बता दें कि आज (29 मार्च, 2025)  को पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव संपन्न हुआ था. ये सुबह आठ बजे से शुरू हुआ दोपहर 2 बजे तक वोटिंग चली. पटना के आर्ट्स कॉलेज में  शाम छह बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. देर रात तक रिजल्ट भी आ जाएगा. 

पटना से नरोत्तम कुमार सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks