Patna news: पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, आपस में भिड़े दो हॉस्टल के छात्र, मचा हड़कंप
Patna news: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना विश्वविद्यालय में 2 हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए हैं। छात्रों ने मारपीट के साथ बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है....

पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी- फोटो : social media
Patna news: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भारी बवाल देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए। जिसके बाद छात्रों में जमकर बवाल मचा और मारपीट की भी खबर मिल रही है। दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई इस हिंसा ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
जानकारी अनुसार मिंटू और कैवेंडिश हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट और बमबाजी की घटना सामने आई। वहीं सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और 10 छात्रों को हिरासत में लिया। इसके अलावा, पुलिस ने हॉस्टल में छापेमारी की, जहां बम बनाने के सामग्रियों का भी पता चला।
पटना से अनिल की रिपोर्ट
Editor's Picks