Patna traffic - चेन्नई - कोलकात्ता से बेहतर है पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, पहली बार जारी की गई डाटा एनालिटिक्स की सर्वे रिपोर्ट
Patna traffic - पटना ट्रैफिक पुलिस ने एक सर्वे कराया है, जिसमें पटना में प्रति किलोमीटर लगनेवाले समय को कोलकात्ता चेन्नई से बेहतर बताया गया है।

Patna - आज के डिजिटल युग में डाटा एनालिटिक्स का महत्व बढ़ गया है । पटना पुलिस की ओर से ट्रैफिक कम्युनिटी पुलिस और एनसीसी उड़ान के साथ राजधानी में जाम की समस्याओं को लेकर अबतक कोई सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हुआ था जिसको इंटरनेशनल टोम टोम रिपोर्ट के आधार पर एक सर्वे पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया गया है। जिसकी जानकारी सोमवार को पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने साझा की है ।
दरसअल राजधानी में सड़को पर बढ़ते वाहनों के दबाव और पुलों के निर्माण ने लंबी दूरी तय करने वालों को राहत दी है वहीं दूसरी तरफ पटना शहर के कई व्यस्ततम इलाकों में आज भी अन्य राज्यों की अपेक्षा यातायात समय में काफी फर्क मिला है। जिसको नियंत्रित करने के लिए ये सर्वे कराया गया है।
दिल्ली में 23 मिनट नें 10 किमी का सफर
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इंटरनेशनल टॉम टॉम रिपोर्ट के अनुसार भारत के राज्यों कलकत्ता में 10 किलो मीटर दूरी तय करने में वाहन को 35 मिनट का समय लगता है ,जो दिल्ली में 23 मिनट चेन्नई में 30 मिनट का समय लगता है तो वही पटना में मौजूदा समय में ये समय 25 मिनट 12 सेकेंड लगा जो अन्य अत्याधुनिक राज्यों की तुलना में दिल्ली के समय तक लगभग ले जाने इस सर्वे रिपोर्ट से किए जाने का एक प्रयास है ।
10 दिन तक आम वाहन पर सवार होकर किया सर्वे
पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि किए गए सर्वे अवधि सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखी गई जो लगातार 10 दिनों तक आम वाहन पर सवार होकर सर्वे रिपोर्ट तैयार किया गया है।इस सर्वे को गूगल मैप भौतिकी सत्यापन इन दोनों माध्यमों के जरिए किया गया है।जिससे पटना शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात की स्थिति का सटीक मूल्यांकन किया जा सके।
गूगल मैप का लिया गया सहारा
गूगल मैप की मदद से हर घंटे प्रत्येक रूट पर लगने वाले समय का सटीक मूल्यांकन किया गया> जिसका सत्यापन हेतु सामान्य वाहन से भी उन मार्गों पर जाकर कम्युनिटी ट्राफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान)टीम ने सर्वे किया है। जो पटना के कई इलाकों अशोक राज पथ,गांधी मैदान, डाकबंगला,बेली रोड,रजबजार ,सगुना मोड इत्यादि शामिल है।
23.95 किमी की स्पीड से चलती है गाड़ियां
सर्वे के परिणाम से सामने आया कि प्रति दस किलमीटर की यात्रा में एक सामान्य चार चक्का वाहन को औसतन 25 मिनट 12 सेकेंड का वक्त लगता है। वही औसतन 23,95 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलती है ।जो अन्य भारत के राज्यों की अपेक्षा काफी बेहतर और संतुलित है ।
पटना यातायात पुलिस का उद्देश्य है कि इस सर्वे के माध्यम से शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाया जाए ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट