PATNA -पटना हाईकोर्ट में पटना स्थित उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर सालों भर लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी प्रशासनिक कदम उठाये जाने को लेकर एक जनहित याचिका दायर दाखिल की गई है।
याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह का कहना है कि बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस सेतु पर बराबर जाम की स्थिति ट्रैफिक व्यवस्था की बुरी स्थिति की वजह से हो रहा है।इस मामलें में याचिकाकर्ता ने 26 सितंबर, 2024 को पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।किन्तु अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
याचिकाकर्ता ने पटना के जिलाधिकारी, वैशाली के जिलाधिकारी, ट्रैफिक एसपी समेत अन्य को दायर याचिका में प्रतिवादी बनाया है।