Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया किशनगंज मेडिकल कॉलेज पर कब्जा ! प्रशांत किशोर का सनसनीखेज दावा
Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके ने कहा है कि अभी वो और खुलासा करेंगे...

Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लेकर बड़ा सनसनीखेज दावा किया है। यह खुलासा पीके द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है। दरअसल, प्रेस वार्ता में जन सुराज अध्यक्ष उदय सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि किशनगंज स्थित ‘गुदड़ी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज’ को जायसवाल ने अपनी ताकत और पैसों के बल पर कब्जा कर लिया।
बीजेपी अध्यक्ष पर पीके का आरोप
वहीं कॉलेज के संस्थापक स्व. मल्लेश्वर सिंह के पुत्र गुरुदयाल सिंह और पुत्री अमजद खैर ने भी मीडिया के सामने आकर कहा कि उनके पिता ने यह कॉलेज समाज सेवा के उद्देश्य से खोला था लेकिन षड्यंत्र के तहत उन्हें ट्रस्ट से बाहर कर दिया गया और कॉलेज पर अवैध कब्जा कर लिया गया। गुरुदयाल सिंह ने कहा कि, दिलीप जायसवाल ने इस कॉलेज से अरबों रुपये की कमाई की है और अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है। हमें डर है कि वो हमारी जान भी ले सकता है। हमने सीबीआई जांच की मांग की है।
प्रशांत किशोर ने लगाए हत्या और ट्रस्ट घोटाले के आरोप
प्रशांत किशोर ने इस प्रकरण को लेकर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मेडिकल कॉलेज सिख अल्पसंख्यक ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया था। जिसके ट्रस्टी करतार सिंह और उनकी मां थे। पीके ने आरोप लगाया कि करतार सिंह को फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया और उनकी मां की मृत्यु हो गई। भय के कारण करतार सिंह देश छोड़कर भाग गए।
बीजेपी अध्यक्ष के परिजन ट्रस्ट में शामिल
प्रशांत किशोर ने कहा कि, दिलीप जायसवाल ने अपने परिवार के लोगों को ट्रस्ट में शामिल किया। राजेश शाह नामक एक व्यक्ति ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या में जायसवाल पर एफआईआर दर्ज है लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने जायसवाल को क्लीन चिट दी। उनके परिवार के लोगों ने इसी कॉलेज से मेडिकल डिग्री हासिल की है। लालू प्रसाद यादव के परिवार से भी कई लोग इस कॉलेज से पढ़े हैं।
जल्द होंगे और भी खुलासे
प्रशांत किशोर ने कहा कि, यह मामला केवल एक मेडिकल कॉलेज पर कब्जे का नहीं, बल्कि सत्ता, पैसा और सिस्टम के भ्रष्ट गठजोड़ का उदाहरण है। आने वाले दिनों में हम इस मामले से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दिलीप जायसवाल को तत्काल प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं चुनाव से पहले इस खुलासे ने बिहार की राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है। आने वाले दिनों में इस मामले में क्या मोड़ आता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट