PM Modi Road Show In Bihar: पटना में पीएम मोदी का 45 मिनट का रोड शो होगा बेहद खास, तिरंगा लेकर लाखों लोग करेंगे स्वागत, रुट और टाइमिंग जानिए...

PM Modi Road Show In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। बिहार में पीएम मोदी पटना में 45 मिनट का रोड शो करेंगे।

पीएम मोदी
पीएम मोदी का रोड शो- फोटो : social media

PM Modi Road Show In Bihar: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का बिहार दौरा कई मायने में अहम माना जा रहा है। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट भी है। दरअसल, पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पटना में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी हाई अलर्ट जारी है। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 

पीएम मोदी का भव्य रोड शो 

बिहार दौरे के दौरान पटना में पीएम मोदी का रोड शो भी होगा। जिसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। इस दौरान वे पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक लगभग 45 मिनट का भव्य रोड शो करेंगे। यह रोड शो डुमरा चौकी, नेहरू पथ, आयकर गोलंबर होते हुए कौरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक जाएगा। शहर में रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

पटना पुलिस हाई अलर्ट 

पीएम मोदी के रोड शो के लिए पटना में 200 मजिस्ट्रेट और 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रोड शो के रास्ते में आने वाली ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा न आए। जिला प्रशासन और पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की है। मंगलवार को एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीम भी पटना पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेगी और अंतिम सुरक्षा खाका तैयार करेगी।

32 स्थानों पर तैयार किया गया मंच

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हवाई अड्डा, कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और आस-पास के इलाकों में QRT (त्वरित प्रतिक्रिया दल), स्नाइपर्स, काउंटर-असॉल्ट टीमें, खुफिया एजेंसियां और ATS को तैनात किया गया है। वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर भी गहन जांच का आदेश दिया गया है। भाजपा ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पटना में 32 स्थानों पर स्वागत मंच तैयार किए हैं। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि रोड शो के मार्ग में बैरिकेडिंग और सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं।