Pm Modi Mann Ki Baat: आज पाकिस्तान भी सुनेगा पीएम मोदी की 'मन की बात'! पहलगाम हमले के बाद पहला कार्यक्रम, आतंकवाद पर फिर देंगे सख्त बयान
Pm Modi Mann Ki Baat: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसाऱण होगा। आज पीएम मोदी एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ सख्त बयान दे सकते हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में सिर्फ भारत की नहीं पाकिस्तान की भी नजर टिकी है...

Pm Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले के बाद आज पहली बार मन की बात करेंगे। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का आज 121वां एपिसोड है। यह 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम देशभर के नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। देशभर में लोग आज सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे।
पीएम मोदी के मन की बात
पीएम मोदी के आज की मन की बात अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आज एक बार फिर पीएम आतंकवाद पर सख्त टिप्पणी कर सकते हैं। पीएम मोदी पहलगाम हमले के बाद आज पहली बार अपनी मन की बात देशवासियों के सामने रखेंगे। पहलगाम हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। खुद पीएम मोदी ने भी कहा है कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। ऐसे में सभी की निगाह पीएम मोदी के कार्यक्रम पर पर टिकी है। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, AIR News, DD News, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
पाकिस्तानी भी सुनेगें पीएम के मन की बात ?
आकाशवाणी हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा, ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी भाषा में प्रधानमंत्री के विचार सुन सकें। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गहरा आक्रोश है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी आज के कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का उल्लेख कर सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भविष्य की कार्रवाई को लेकर भी कुछ संकेत दे सकते हैं। कुछ जानकारों की मानें तो आज पीएम मोदी के कार्यक्रम को पाकिस्तान में भी सुना जा सकता है।