Bihar News: बिहार के 75 लाख महिलाओं को पीएम मोदी देंगे 7500 करोड़ रुपए, इन महिलाओं के खाते में आएंगे सीधे पैसे...

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं को शुक्रवार को 7500 करोड़ रुपए देंगे। इन महिलाओं की खाते में सीधे रुपए भेजे जाएंगे। एनडीए इस कार्यक्रम के लिए खास तैयारी कर रहा है...

पीएम मोदी
पीएम देंगे बड़ी सौगात - फोटो : social media

Bihar News: बिहार की 75 लाख महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को 7500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। इसके तहत हर महिला के खाते में 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस राशि को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत वितरित किया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त 22 सितंबर को जारी होनी थी लेकिन किसी कारण वश पहली किस्त अब कल यानी 26 सितंबर को जारी होगा। 

पीएम मोदी महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात 

बता दें कि, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के कार्यों की समीक्षा के बाद उन्हें आगे 2-2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। जदयू इस योजना की शुरुआत को ‘जन उत्सव’ का रूप देने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक में सभी नेता-कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाएं और एक-एक महिला को योजना की जानकारी दें।

सीएम ने जेंडर जस्टिस को किया सुनिश्चित

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 20 सालों में शासन के दौरान सोशल जस्टिस के साथ जेंडर जस्टिस भी सुनिश्चित किया है। उनके मुताबिक, 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के लिए 2010 से भी बड़ा राजनीतिक शिखर साबित होगा। 

महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि 

महिला रोजगार योजना के लिए शहरी और ग्रामीण महिलाओं से आवेदन लिए गए हैं महिलाओं को पहली किस्त में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे तो वहीं जिन 6 महीने के बाद जिन महिलाओं के रोजगार कार्य में वृद्धि की समीक्षा के बाद उन्हें सरकार रोजगार को बढ़ाने के लिए 2 लाख तक की सहायता राशि देगी।