LATEST NEWS

BIHAR IAS OFFICER - बिहार के इन जिलों में तैनात 10 आईएएस अफसरों के लिए नीतीश सरकार ने जारी किया लेटर, देख लीजिए एक नंबर से 10 नंबर तक कौन

BIHAR IAS OFFICER - बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने एसडीओ के पद पर पोस्टेड 10 आईएएस अफसरों को लेकर नया नोटफिकेशन जारी किया है। जिसमें इन इन आईएएस के औपबंधिक वरीयता क्रम का निर्धारण किया गया है।

BIHAR IAS OFFICER - बिहार के इन जिलों में तैनात 10 आईएएस अफसरों के लिए नीतीश सरकार ने जारी किया लेटर, देख लीजिए एक नंबर से 10 नंबर तक कौन

PATNA - बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने 2022 बैच के बिहार कैडर वाले आईएएस अफसरों के औपबंधिक वरीयता का निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देश पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वर्तमान में यह सभी आईएएस अधिकारी अनमंडलों में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। 

जिन आईएएस ऑफिसर्स का वरीयता का निर्धारण किया गया है, उनमें पूर्णिया के एसडीओ पार्थ गुप्ता को शीर्ष क्रम में रखा गया है। वहीं दूसरे नंबर पर सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार, वहीं तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर की एसडीओ श्रेया श्री को रखा गया है। 

इसके अलावा वरीयता निर्धारण की लिस्ट में किशलय कुशवाहा एसडीओ महुआ, गौरव कुमार एसडीओ बगहा, वैभव नितिन एसडीओ बिहारशरीफ, दिव्या शक्ति एसडीओ दानापुर, श्वेता भारती एसडीओ मोतिहारी सदर,गौरव कुमार एसडीओ पटना सदर और ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीओ नौगछिया शामिल हैं


Editor's Picks