PUSU Election 2025 Result: कोषाध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड में NSUI उम्मीदवार सौम्य श्रीवास्तव सबसे आगे, जानें बाकियों की स्थिति
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें सौम्य श्रीवास्तव (NSUI) सबसे आगे चल रही हैं। जानें अन्य उम्मीदवारों की स्थिति और मतों का विवरण।

PUSU Election 2025 Result: पटना यूनिवर्सिटी के कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए छात्र संघ चुनावों के तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, और सौम्य श्रीवास्तव (NSUI) इस राउंड में 2195 मतों के साथ सबसे आगे चल रही हैं।
तीसरे राउंड के नतीजे
कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में सौम्य श्रीवास्तव के बाद ब्रजेश (जनसूराज) दूसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 1277 मत मिले हैं। अन्य उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है:
अभय कुमार (राजद): 404 मत
मासूम (निर्दलीय): 315 मत
ओमजय (ABVP): 861 मत
रविरंजन (AISF): 351 मत
ऋषि कुमार (आइसा): 292 मत
सौम्य श्रीवास्तव की मजबूत बढ़त
सौम्य श्रीवास्तव की तीसरे राउंड में मिली बढ़त उन्हें कोषाध्यक्ष पद के लिए एक मजबूत दावेदार बना रही है। चुनावी रुझानों के मुताबिक, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेश (जनसूराज) से 918 मतों की बढ़त बनाई है। हालांकि, गिनती के अंतिम परिणाम आने तक सभी उम्मीदवार अपनी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
अन्य उम्मीदवारों की स्थिति
ब्रजेश (जनसूराज) को 1277 मत मिले हैं, जो उन्हें दूसरे स्थान पर रखता है। ओमजय (ABVP) तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 861 मत मिले हैं। बाकी उम्मीदवारों के लिए यह राउंड अपेक्षाकृत कठिन साबित हुआ है।
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का महत्व
पटना यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय और महत्वपूर्ण होते हैं। यह चुनाव छात्र राजनीति और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच संवाद का एक प्रमुख साधन है। कोषाध्यक्ष पद पर चुने जाने वाले उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी के वित्तीय प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी संभालनी होती है।
पटना से नरोत्तम कुमार सिंह की रिपोर्ट