Orchestra Dancer: प्यार, शादी और नफरत की दरार में फंसी डांसर ने किया जीवन का अंत,लाश के पास बिलखती मिली 2 साल की बच्ची
Orchestra Dancer: भोजपुरी में पति से परेशान होकर डांसर पत्नी ने खाया जहर सोमवार की सुबह 2 साल की बच्ची को रोता हुआ देख मौसी ने कमरे में पहुंचा तो देखा कमरे में पड़ी बच्ची की मां का मौत हो गया था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था बगल में बैठी उसकी 2 स

Orchestra dancer: भोजपुरी में पति से परेशान होकर डांसर पत्नी ने खाया जहर सोमवार की सुबह 2 साल की बच्ची को रोता हुआ देख मौसी ने कमरे में पहुंचा तो देखा कमरे में पड़ी बच्ची की मां का मौत हो गया था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था बगल में बैठी उसकी 2 साल की बेटी रो रही थी
मृतका के मौसी ने दामाद पर जहर देने का आरोप लगाया है। घटना आयर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है। मृतका की पहचान प्रियंका देवार (18) के रूप में की गई है जो छत्तीसगढ़ के भलपहाड़ी के रहने वाले सिकंदर देवार की बेटी थी प्रियंका ने 3 साल पहले आयर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मण शर्मा से शादी की थी घटना के सूचना मिलते ही आयर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई पुलिस वहीं प्रियंका के मौत के बाद पति लक्ष्मण शर्मा फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
प्रियंका की मौसी कौशिला ने बताया कि हम लोग श्रीपुर गांव के रहने वाले अशोक राम की पत्नी के नाम से चल रहे मुस्कान थिएटर में डांस करते थे । प्रियंका उनके पास 2020 में आई थी यहां किराए के मकान में रहकर बिहार समेत अन्य राज्यों में डांस प्रोग्राम के लिए जाया करती थी श्रीपुर गांव में डांस प्रोग्राम चल रहा था वही लक्ष्मण आया हुआ था वही लक्ष्मण और प्रियंका की एक दूसरे से मुलाकात हुई और लक्ष्मण प्रियंका को पसंद करने लगा।
जहां प्रियंका डांस प्रोग्राम करने के लिए जाती थी वहां लक्ष्मण शर्मा पहुंच जाता था और एक दिन उसनेप्रियंका को प्रपोज किया और नंबर मांगा फिर दोनों ने 1 साल तक आपस में बातचीत किए उसके बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन इस शादी से लक्ष्मण के परिवार खुश नहीं था और और उनका कहना था कि तुम एक नचनिया से शादी की हो उसे घर लेकर नहीं आना।
प्रियंका जब भी घर चलने की बात करती थी तो लक्ष्मण कोई ना कोई बात कह कर उसे टाल देता था सिर्फ एक बार लक्ष्मण प्रियंका को लेकर अपनी बहन के घर गया था । कोशिला के मुताबिक प्रियंका खुद काम आती थी और घर चलाती थी लक्ष्मण और प्रियंका जी मकान में रहती थी उसका किराया प्रियंका ही देती थी बेटी होने के बाद से पति लक्ष्मण प्रियंका से दूर रहने लगा और रात को अपने घर जाने लगा इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में लड़ाइयां होती थी।
रिपोर्ट-आशीष कुमार