LATEST NEWS

Bihar News: आज बिहार आएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ट्रेन से बेतिया और पटना तक करेंगे सफर, देंगे बड़ी सौगात

Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार आ रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि रेल मंत्री ट्रेन से बिहार पहुंचेंगे। जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

Railway Minister Ashwini Vaishnav
Ashwini Vaishnav visit Bihar - फोटो : social media

Bihar News:  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज यानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। यह उनका बतौर रेल मंत्री पहला बिहार दौरा होगा। वे बेतिया में सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर रेल मंत्री बिहार आ रहे हैं। रेल मंत्री इलाके के सभी सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। खास बात यह है कि वे ट्रेन से सफर कर पहले बेतिया और फिर पटना पहुंचेंगे।

गोरखपुर से ट्रेन से करेंगे यात्रा

मिली जानकारी अनुसार रेल मंत्री पहले गोरखपुर तक विमान से आएंगे और फिर वहां से ट्रेन से बेतिया पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे वे कुमारबाग और बेतिया स्टेशन के बीच समपार संख्या 02 के पास नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण करेंगे। 103 करोड़ की लागत से बने इस पुल का निर्माण शहर में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए किया गया है।

आरओबी परियोजना की विशेषताएं

इस परियोजना के तहत, आरओबी के साथ रेलवे लाइन के एक तरफ बेतिया-लौरिया लेन और दूसरी तरफ मैनाटांड-नरकटियागंज लेन का निर्माण किया गया। मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन किया था, जबकि मैनाटांड और नरकटियागंज लेन को मई 2024 में शुरू किया गया था। जनवरी 2025 में आरओबी का शेष निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया। इस पुल के चालू होने से बेतिया के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और यातायात सुगम हो जाएगा।

उद्घाटन समारोह और गणमान्य अतिथि

बेतिया में इस अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

रेल मंत्री करेंगे विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि रेल मंत्री तिरहुत और दरभंगा क्षेत्र के सभी दलों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे ट्रेन से बेतिया से पटना जाएंगे और इस दौरान विंडो ट्रेलिंग (यात्रा के दौरान निरीक्षण) करेंगे। पटना से वे रात 9 बजे विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। उनके दौरे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

Editor's Picks