Railway News: आप भी करते हैं महिला बोगी में सफर तो जाएंगे जेल ! रेलवे का पुरुष यात्रियों को सख्त चेतावनी, हो जाएं सावधान...

Railway News:

Railway News: आप भी करते हैं महिला बोगी में सफर तो जाएंगे जे

Railway News:  अगर आप एक पुरुष हैं और आप ट्रेन में महिला बोगी में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको अब सुधरने की आवश्यकता है नहीं तो आप पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। अगर आप ट्रेन में महिला बोगी में सफर करते पकड़े जाएंगे तो आपको जुर्माना तो भरना होगा ही साथ ही आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। रेलवे ने पुरुष यात्रियों के लिए सख्त आदेश जारी किया है। जल्द ही इसके लिए स्पेशल टीम भी बनाई जाएगी जो महिला बोगियों की निगरानी करेंगी। 

महिला बोगी में सफर पड़ेगा महंगा 

दरअसल, पूर्व मध्य रेल ने यह सख्त कदम महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाया है। महिला बोगी में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए रेलवे ने मार्च तक विशेष जांच टीम गठित करने की घोषणा की है। यह टीम पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अचानक किसी भी ट्रेन का निरीक्षण करेगी और महिला बोगी में पाए जाने वाले पुरुष यात्रियों को अगले हॉल्ट या स्टेशन पर उतार देगी। साथ ही रेलवे नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

इन स्टेशनों पर रहेगी सख्त निगरानी 

रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन, पाटलिपुत्र जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित पूर्व मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों की महिला बोगियों की बड़े पैमाने पर मॉनिटरिंग की जाएगी। प्लेटफॉर्म स्तर पर ही महिला बोगी में पुरुष यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। खासतौर पर पटना से गुजरने वाली और यहां से खुलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की महिला बोगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

इस कारण बढ़ रहे मामले 

रेलवे के दावों के बावजूद महिला बोगी में पुरुष यात्रियों के पकड़े जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के जवानों की मौजूदगी के बावजूद कई बार पुरुष यात्री महिला बोगी में प्रवेश कर जाते हैं। कई मामलों में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के पीछे स्टाफ की कमी, ट्रेन के भीतर निगरानी का अभाव और महिलाओं द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज न कराना प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। 

महिलाएं यहां करें शिकायत 

वहीं कुछ मामलों में ड्यूटी में लापरवाही या मामले को हल्के में लेने की बात भी सामने आई है। रेलवे ने महिला यात्रियों से अपील की है कि यदि महिला बोगी में पुरुष यात्री मौजूद हों और कार्रवाई न हो, तो वे 139 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2025 में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में महिला बोगी में यात्रा करते हुए करीब 15 हजार पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया। वहीं ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा’ के तहत दिसंबर 2025 में कुल 2629 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। इनमें सबसे अधिक 1371 पुरुष यात्री दानापुर मंडल में पकड़े गए। इसके अलावा पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 706, समस्तीपुर मंडल में 240, सोनपुर मंडल में 166 और धनबाद मंडल में 146 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया।