Ram Navami 2025: महावीर मंदिर में भक्तों का लगा तांता, अपनी बारी का कर रहे इंतजार, रात 2 बजे से खुला है पट, 5 लाख भक्त करेंगे दर्शन
Ram Navami 2025: महावीर मंदिर में आधी रात से भक्त भगवान राम और हनुमार के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। मंदिर परिसर जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से गूंज रहा है, देखिए तस्वीरें....

Ram Navami 2025: राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है। आधी रात से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। भारी संख्या में भक्त महावीर मंदिर पहुंच रहे हैं। दरअसल, रामनवमी के शुभ अवसर पर राजधानी पटना स्थित ऐतिहासिक महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार रात 2 बजे विशेष पूजा के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए, जिसके साथ ही 'जय सियाराम' और 'जय हनुमान' के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति गीतों के बीच आरती में भाग लिया। आधी रात से ही लोग दर्शन के लिए कतारों में खड़े नजर आए।
आधी रात से गूंज रहा जय श्रीराम का नारा
बता दें कि, महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ शनिवार शाम से ही पहुंचने लगी थी। रात 10 बजे तक कतार जीपीओ गोलंबर तक पहुंच चुकी थी और आधी रात तक यह भीड़ वीर कुंवर सिंह पार्क तक फैल गई। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, रविवार रात 12 बजे तक भक्त महावीर मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।
विशेष व्यवस्थाएं और भव्य तैयारी
रामनवमी के मद्देनजर मंदिर के बाहर नैवेद्यम लड्डू के 13 विशेष काउंटर लगाए गए हैं। इस बार 25 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू तैयार किया गया है। मंदिर अधीक्षक सुधाकरण ने बताया कि इस अवसर पर लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भक्तों के बीच दो लाख हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। पूजा-अर्चना के लिए अयोध्या से विशेष रूप से 12 पुजारियों को बुलाया गया है। हनुमान जी के दोनों विग्रहों पर लगातार प्रसाद चढ़ाने के लिए चार पुजारी हर समय मौजूद रहेंगे।
रामनवमी की विशेष पूजा और आरती कार्यक्रम
रविवार दोपहर 12 बजे रामनवमी की मुख्य पूजा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद मंदिर के सभी ध्वजों को बदला जाएगा। दोपहर 1:30 बजे भगवान राम के जन्मोत्सव की विशेष आरती की जाएगी। इस भव्य आरती में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले में 2200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 388 संवेदनशील स्थलों पर 503 से ज्यादा मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। रामनवमी के जुलूसों की निगरानी और सुरक्षा के लिए प्रत्येक जुलूस को पुलिस एस्कॉर्ट मुहैया कराई गई है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट