New justice in patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के लिए तीन जजों के नाम की अनुशंसा, गया कोर्ट के यह न्यायाधीश का नाम भी शामिल
New justice in patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के लिए तीन नए जजों के नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से की गई है। फिलहाल, हाईकोर्ट में जजों के 17 पद रिक्त हैं।

Patna - पटना हाईकोर्ट को जल्द ही न्यायिक सेवा से तीन नये जज मिलेंगे।पटना हाई कोर्ट कालेजियम ने न्यायिक सेवा के तीन जिला जज स्तर के अधिकारियों को हाई कोर्ट के जज बनाने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट को भेज दी है।
हाईकोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक प्रदीप कुमार मलिक सहित गया सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक और पटना स्थित कमर्शियल टैक्सेस के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार सिंह-1 को हाई कोर्ट जज बनाने की अनुशंसा की है।
जल्द ही सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम पटना हाई कोर्ट की ओर से भेजी गई अनुशंसा पर कार्रवाई करेगा। सभी अनुशंसित जिला जजों से रूबरू होंगे। वहीं वकील कोटा से भेजे गए चार अधिवक्ताओ के नामों पर भी विचार करेगा।
पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं।वर्तमान समय में एक्टिंग चीफ जस्टिस समेत कुल 36 जज कार्यरत हैं।