गोपाल खेमका मर्डर केस में भाजपा-जदयू में भिड़ंत, बड़े नेता ने कहा कि पटना में कोई सुरक्षित नहीं, लॉ एंड ऑर्डर पर सीधे उठाया सवाल

गोपाल खेमका मर्डर केस में भाजपा-जदयू में भिड़ंत, बड़े नेता न

Patna -  पटना में व्यवसायी गोपाल खेमकार मर्डर के  बाद नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर न सिर्फ विपक्ष सवाल उठा रहा है। बल्कि सरकार की सहयोगी   पार्टियों  ने भी पटना में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर की है। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या ने पटना सहित बिहार के उद्योगपतियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। 

जिस तरह पुलिस और प्रशासन से महज कुछ मीटर दूर अपराधियों ने गोपाल खेमका की हत्या की है. वह बताता है कि पटना में ऑर्गेनाइज अपराधियों में पुलिस का खौफ  बिल्कुल खत्म हो गया है। यह समय ऐसा  है जब  हम सरकार का   बचाव नहीं कर सकते हैं। क्योंकि अब   स्थिति वाकयी में चिंतावाली हो गई है। 

अपराधियों में दिखना चाहिए पुलिस  का खौफ

ऋतुराज सिन्हा ने कहा अब यह समय आ गया है कि पुलिस खुद को रीबुट करे और अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई करे   कि उनमें पुलिस का  खौफ  नजर आए। इस दौरान उन्होंने  गोपाल   खेमका की हत्या पर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद  है कि पुलिस   अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेगी। 

इससे पहले चिराग की पार्टी ने भी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर सरकार की कानून व्यवस्था  पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।