Bihar assembly election - पुलिस की हथकड़ी पहन बेऊर जेल के कैदी ने किया नामांकन, समर्थकों ने लगाए जिंदाबाद के नारे
Bihar assembly election - बिहार चुनाव में कई तरह के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें आज बेऊर जेल के एक बंदी ने आ्ज पुलिस कस्टडी में हथकड़ी पहनकर नामांकन किया है।

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच मनेर सीट पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जब बेऊर जेल में बंद कैदी विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह ने पुलिस कस्टडी में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। दानापुर अनुमंडल कार्यालय में जब वे पहुंचे, तो बाहर मनेर दानापुर मुख्य सड़क पर सैकड़ों समर्थकों का हुजूम “डिकेश सिंह जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव, भाई विरेंद्र को दी चुनौती
डिकेश सिंह कोई नया नाम नहीं हैं। इससे पहले भी वे मनेर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बार उन्होंने खुद को कोइरी, कुर्मी और समाज के वंचित वर्ग का सच्चा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वर्षों से मनेर क्षेत्र में भाई वीरेंद्र और पूर्व विधायक श्रीकांत निराला का वर्चस्व रहा है, लेकिन क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया।
नामांकन के मौके पर अनुमंडल कार्यालय के बाहर सामाजिक कार्यकर्ताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों की एक लंबी कतार मौजूद थी, जिन्होंने डिकेश सिंह के समर्थन में खुलकर हुंकार भरी। मणिलाल सिंह, स्वामीनाथ पासवान, अरुण पासवान, रामसागर सिंह समेत कई प्रभावशाली चेहरे उनके समर्थन में सामने आए।
राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा जोरों पर है कि डिकेश सिंह की एंट्री से इस बार मनेर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है, और यह त्रिकोणीय संघर्ष में तब्दील होता दिख रहा है। अब देखना होगा कि जेल से चल रही यह चुनावी चाल क्या रंग लाती है!