राजद को बड़ा झटका, दो विधायकों ने छोड़ा तेजस्वी का साथ, गयाजी में पीएम मोदी के मंच पर मौजूद
विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव के दो विधायकों ने राजद का साथ छोड़ दिया है. नवादा जिले में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. विभा देवी और प्रकाश वीर अब भाजपा के मंच पर आ गए है.

Bihar News: राजद के दो विधायकों ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया है. शुक्रवार को पीएम मोदी की गया की सभा में नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर भाजपा के मंच पर मौजूद रहे. नवादा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विभा देवी है जो राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी है. राजबल्लभ प्रसाद यादव को बलात्कार मामले में पिछले दिनों ही पटना हाई कोर्ट से बरी किया गया था. उसके बाद से ही उनके एनडीए में आने के आसार लगाए जा रहे थे. अब विभा देवी के पीएम मोदी के मंच पर आने से इसकी पुष्टि हो गई है.
प्रकाश वीर को लेकर कुछ महीने से लगातार चर्चा थी कि वे राजद छोड़ेंगे. पिछले सप्ताह जब तेजस्वी नवादा गए थे उस दौरान भी उन्होंने प्रकाश वीर का टिकट कटने की बातें कही थी. वहीं अब भाजपा के मंच पर प्रकाश वीर ने आकर राजद को बड़ा झटका दे दिया है. बता दें, प्रकाश वीर 2020 में RJD के टिकट पर विधायक बने थे। उन्हें कुल 69,984 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 57,391 वोट मिले थे।
बता दें कि नवादा जिले में कुल 6 विधानसभा सीटे हैं- बरबीघा विधानसभा सीट (Barbigha Vidhan Sabha Seat), रजौली विधानसभा सीट (Rajauli Vidhan Sabha Seat), हिसुआ विधानसभा सीट (Hisua Vidhan Sabha Seat), गोविंदपुर विधानसभा सीट (Govindpur Vidhan Sabha Seat) और वारिसलीगंज विधानसभा सीट (Warisaliganj Vidhan Sabha Seat). इनमें से तीन पर राजद तो तीन सीटों पर एनडीए का कब्जा है.
अमन की रिपोर्ट