Bihar Budget 2025 : सदन में फिर उठा राष्ट्रगान का मुद्दा, RJD MLC सुनील सिंह ने सीएम नीतीश को घेरा तो भड़के सभापति, लगाई फटकार, बस कीजिए
Bihar Budget 2025 : सदन में राजद एमएलसी सुनील सिंह ने राष्ट्रगान के अपमान को लेकर जैसे सवाल खड़ा किया सभापति ने फटकार लगा दी....

Bihar Budget 2025 : सदन में एक बार फिर राष्ट्रगान का मुद्दा उठा। राष्ट्रगान के मुद्दे को लेकर राजद एमएलसी ने सीएम नीतीश को घेरने की कोशिश की लेकिन सभापति ने बीच में ही राजद एमएलसी को रोक दिया और कहा कि बस अब आप रहने दीजिए। दरअसल, सदन में सुनील सिंह ने एक बार फिर कथित तौर पर सीएम नीतीश के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से राष्ट्रगान का घोर अपमान हुआ है। जिसको लेकर हमारा आग्रह है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर आप प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नियम 114 के अंतर्गत 2 घंटे का विषेश वाद विवाद कराएं।
सुनील सिंह की मांग सुनते ही सभापति भड़क गए और उन्होंने कहा कि फिर वहीं बात, ये हल्ला करने का आप लोगों के लिए बहाना है, उन्होंने राजद एमएलसी के मांग को ठुकारते हुए कहा कि हम इस मांग को रिजेक्ट करते हैं। जिसपर सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में इसको लेकर आलोचना हुई है। जिस पर सभापति ने कहा कि आप बेमतलब में बिहार को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने राजद एमएलसी की मांग को रद्द कर दिया।