Bihar Vidhansabha : आरक्षण चोर बीजेपी -एनडीए ... विधानमंडल में हरे रंग का टी-शर्ट पहनकर राजद ने किया अनोखा विरोध

Bihar Budget 2025, Bihar Budget Session 2025, Bihar vidhansabha Chunav 2025,Bihar news, bihar chunav, bihar chunav 2025,ihar vidhan sabha news,bihar budget session,bihar vidhan sabha budget session,bihar vidhan sabha news today

Bihar Vidhansabha
Bihar Vidhansabha- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को राजद विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. राजद सदस्य हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर आए. टी-शर्ट पर बीजेपी और एनडीए को आरक्षण विरोधी बताने वाले स्लोग्न लिखकर विरोध जताया गया. राजद विधायकों का यह अपनी किस्म का विरोध प्रदर्शन है जिसमें वे नीतीश सरकार को रक्षण विरोधी बता रहे हैं. 


राजद विधायकों के टी-शर्ट पर 'तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार की 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल करो, आरक्षण चोर बीजेपी -एनडीए जवाब दो' लिखकर विरोध जताया. राजद के मुकेश रौशन ने कहा कि हमारा विरोध आरक्षण की सीमा बढ़ाने के मामले में नीतीश सरकार का विरोधी रवैया है. इसलिए हमने नारा दिया है,'आरक्षण चोर नीतीश कुमार कुर्सी छोड़'. उन्होंने कहा कि आज सदन के अंदर और बाहर सब जगह इसे लेकर विरोध होगा. हम सीएम नीतीश से मांग करते हैं कि वे केंद्र सरकार से बिहार के मुद्दे पर उसी तरह बार्गेन करें जैसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने किया है. 

NIHER

Nsmch

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र जारी है। बजट सत्र का मंगलवार को 16वां दिन है। सदन में आज TRE-3 भर्ती परीक्षा के मुद्दे पर जोरदार हंगामे की संभावना है। सोमवार को TRE-3 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को विधानसभा के बाहर घेर लिया था। वहीं आज सदन में इस मुद्दे पर जमकर बवाल हो सकता है। सुनील सिंह को कल सुरक्षा घेरे से बचाना पड़ा था।  

CAG रिपोर्ट पेश करेंगे वित्त मंत्री

सदन की कार्यवाही के पहले हाफ में आज वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी CAG रिपोर्ट पेश करेंगे। भारत के संविधान के अनुच्छेद 151(2) के तहत, भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) द्वारा बिहार सरकार के 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखा जाएगा। दूसरे हाफ में बिहार सरकार दो विधेयक सदन में पेश करेगी। बिहार काष्ठ आधारित उद्योग विधेयक, 2025 और बिहार सहकारी सोसाइटी विधेयक, 2025। वाद-विवाद के बाद दोनों विधेयकों को सदन में पारित किया जाएगा।

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks