Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से गदगद हुआ राजद, पटना की सड़कों पर लगवा दिया गजब का पोस्टर, तेजस्वी भी मौजूद...

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद राजद ने भारतीय सेना को बधाई दिया है। राजद के द्वारा पोस्टर लगकार भारतीय सेना की सराहना की गई है। साथ ही लिखा गया है कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है...

राजद पोस्टर
tejashwi yadav congratulated the Indian Army - फोटो : social media

Operation Sindoor:  भारत ने पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोषों के बलिदान का बदला पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर लिया है। भारत ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आंतकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस कार्रवाई के बाद देशभर में उत्साह देखा जा रहा है। सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के नेता भी भारतीय सेना को बधाई दे रहे हैं। भारतीय सेना पर गर्व कर रहे हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्टिव दिखे। तेजस्वी यादव ने आधी रात में ही सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय सेना को बधाई दी। वहीं आज राजद की ओर पूरे पटना में पोस्टर लगवा कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी गई है।

राजद ने भारतीय सेना को दी बधाई

राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाई गई है। इस पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। तेजस्वी यादव के द्वारा पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीर को भी लगाया गया है। पोस्टर में भारतीय सेना के विमान, भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है "जय हिन्द! जय हिन्द ! जय हिन्द की सेना !! " इसके बाद लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाईयां। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है। पोस्टर को राजद नेताओं के द्वारा लगवाई गई है। 

तेजस्वी ने कहा-भारतीय सेना पर गर्व

गौरतलब हो कि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर भी भारतीय सेना को धन्यवाद दिया था। तेजस्वी यादव ने लिखा था कि, "भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!"

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बैचेन 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक चले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारत की सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय समेत नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं।  भारतीय सैन्यबलों के इस हमले में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी कि कैसे भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।