Bihar Politics : रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बिहार में वोटर लिस्ट स्कैम का लगाया आरोप
Bihar Politics : रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चुनाव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की आयोग नहीं होकर यह एक राजनीतिक दल हो गया है.....पढ़िए आगे

PATNA : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर राज्य के मतदाता सूची में दो दो जगह नाम होने और दो वोटर आईडी रखने को लेकर रविवार को पटना के पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा निशाना साधा। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम लोकसभा चुनाव में पटना में रविशंकर प्रसाद को वोट करते है और लखीसराय जाकर जदयू के मुंगेर के सांसद ललन सिंह को वोट करते है। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को फर्जीवाड़ा करने में महारत हासिल है।
अग्रवाल ने कहा कि पहले भी बड़े वाले डिप्टी सीएम पर उम्र छिपाने, उम्र बढ़ाने और फर्जी डिग्री को लेकर कई गंभीर आरोप लग चुके है और अब दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी दो जगह मतदाता सूची में नाम रखने को लेकर और दोनों ईपिक में दर्ज उम्र में भी जो अंतर है वह भी उनके फर्जीवाड़े को उजागर करता है। अग्रवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को चुनाव आयोग नोटिस भेजता है और कार्यवाई करने की बात करता है। लेकिन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का दो दो वोटर आईडी कार्ड है दो दो जगह से वोट करते आ रहे है और उम्र में भी फर्जीवाड़ा किया है। हमलोग इस बात का इंतजार कर रहे कि चुनाव आयोग उनको कब नोटिस तामिल करायेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चुनाव आयोग के प्रणाली पर सवाल उठाया है और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की सारे संवैधनिक संस्थाओं को बीजेपी ने अपना प्रकोष्ठ बना लिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चुनाव आयोग से सवाल किया क्या देश में ऐसे हालात बनाये जा रहे है कि केवल बीजेपी को ही चुनाव लड़ने की इजाजत मिलेगी और विपक्ष की पार्टियों को चुनाव आयोग के द्वारा परेशान किया जायेगा। अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, जिवेश मिश्रा जैसे भाजपा के गंभीर आरोपों में आरोपित मंत्रियों को जल्द ही मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल एसआईआर के मामले पर चुनाव आयोग के द्वारा विपक्ष की पार्टियों के नेता से स्पष्टीकरण मांगने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग खुद ही कटघरे में खड़ा है। चुनाव आयोग पर प्रतिदिन गंभीर से गंभीर आरोप लग रहे है। एसआईआर की पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल है। पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है। चुनाव आयोग के द्वारा राज्य में वोटर लिस्ट स्कैम (घोटाला) किया जा रहा है और चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा जिस तरह की बयानबाजी की जा रही है। विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग आयोग नहीं होकर एक राजनीतिक दल हो गया है। लेकिन कितने भी कोशिश भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर कर लें। राज्य की जनता पूरी तरह से संकल्पित है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार को हटाकर सामाजिक न्याय की सरकार की स्थापना राज्य में की जाए। संवाददाता सम्मेलन को छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधाकान्त पासवान मौजद थे।
अभिजीत की रिपोर्ट