Road Accident In Patna: सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, मचा चीत्कार
Road Accident In Patna: राजधानी पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।

Road Accident In Patna: राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। बेलदारीचक ओवरब्रिज पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े।
तेज रफ्तार ने लील ली चार जिंदगी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मोटरसाइकिलों पर दो-दो युवक सवार थे और तेज रफ्तार में जा रहे थे। बेलदारीचक ओवरब्रिज पर दोनों गाड़ियां आमने-सामने भिड़ गईं। मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर
मृतकों की पहचान दुखन कुमार (22), रवि कुमार (25), सूरज कुमार (18) और विकास कुमार (30) के रूप में हुई है। चारों मृतक गौरीचक थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। गौरीचक थाना समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि हादसा बेलदारीचक ओवरब्रिज पर बिहटा–सरमेरा रोड पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तेज रफ्तार ने चार परिवारों को उजार दिया है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट