Patna news - पटना महावीर मंदिर के सामने नहीं बिकेंगे चिकेन चिल्ली और मांसाहारी भोजन, नगर आयुक्त ने कहा – सभी को हटाएंगे

Patna news - पटना जंक्शन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद नगर आयुक्त पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पटना महावीर मंदिर के पास से सभी नॉनवेज के स्टॉल को दूसरी जगह व्यवस्थित किया जाएगा।

Patna news - पटना महावीर मंदिर के सामने नहीं बिकेंगे चिकेन च
पटना जंक्शन पहुंचे नगर आयुक्त- फोटो : रंजीत कुमार

Patna - पटना महावीर मंदिर के सामने से चिकेन चिल्ली और दूसरी मांसाहारी ठेले को  हटाया जाएगा। इसको लेकर आज नगर आयुक्त अमितेष कुमार ने कहा है इन सभी को हटाकर एक जगह व्यवस्थित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेंडर्स के लिए जगह का निर्धारण किया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने माना मंदिर के सामने ऐसी दुकानों को लेकर कई शिकायतें सामने आई है। जिसके बाद इसको लेकर हमलोग योजना बना रहे है। कोशिश है कि ऐसी जगह का निर्धारण करें, जहां लोग भी आसानी से पहुंच सकें।

देर शाम  पटना जंक्शन की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे पटना नगर आयुक्त ने न्यूज4नेशन संवाददाता ने बताया कि यहां न सिर्फ खाने की दुकानें हैं, बल्कि उनके साथ  कई कपड़े की दुकानें भी हैं। इन सभी को व्यवस्थित  करने के लिए जगह का निर्धारण कर वहां शिफ्ट किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने कहा कि अभी पटना जंक्शन की स्थिति पहले  से काफी हद तक बेहतर हो गई है. जल्द ही यहां यात्रियों के लिए टॉयलेट सहित अन्य जरुरी सुविधायें भी उपलब्ध कराई जाएगी। आनेवाले कुछ समय में यह नजर भी आने लगेगा।

Report - ranjit kumar