Bihar News: बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड मामले में शामिल आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वारदात को अंजाम देने में थी ये भूमिका
Bihar News: बालू कारोबारी रामाकांत यादव की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक और आरोपी ने सरेंडर किया है...

Bihar News: पटना में बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड के एक आरोपी कुंदन उर्फ दीपक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कुंदन रानीतालाब के काब का रहने वाला है और घटना के वक्त घटनास्थल पर मौजूद था। पुलिस के मुताबिक, जब मंटू ने रामाकांत को गोली मारी तो कुंदन ही उसे बाइक से लेकर भागा था और बाद में उसे छिपने की जगह भी दी थी।
पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही थी छापेमारी
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार कुंदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। दबाव बढ़ने के कारण उसने अदालत के समक्ष सरेंडर करना उचित समझा। इस हत्याकांड में अभी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
अंशु ने रची थी साजिश
गौरतलब है कि मामले के मुख्य आरोपी दिव्यांशु उर्फ अंशु को पुलिस ने 15 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार कर पटना लाया था। हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी के दौरान अंशु पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश में था, जिस पर पुलिस ने फायरिंग की और उसके पैर में गोली लग गई। जांच में सामने आया कि रामाकांत यादव की हत्या की साजिश अंशु ने ही रची थी और उसी के इशारे पर मंटू कुमार ने गोली चलाई थी।
4 आरोपी अब भी फरार
अब तक इस मामले में मंटू कुमार, बिट्टू, अंशु, कुंदन और एक नाबालिग समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस लगातार इस मामले में नए नए खुलासे कर रही है। कुछ दिन पहले सामने आया था कि आरोपियों ने बालू कारोबारी के भतीजे को भी मारने की कोशिश की थी।