Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, विभाग ने दी बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरी खबर

Smart Meter: स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया था उनके लिए विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर

smart meter
electricity consumers Big relief- फोटो : social media

Smart Meter: उत्तर बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने बकाया कटौती की प्रक्रिया में संशोधन का फैसला लिया है। इसके तहत स्मार्ट मीटर में रिचार्ज न होने या बकाया राशि अधिक होने की वजह से जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था, उनकी बिजली फिर से जोड़ी जाएगी। कंपनी के इस फैसले से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

2.17 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

इन जिलों में M/S सिक्योर लिमिटेड स्मार्ट मीटरिंग इंस्टॉलेशन एजेंसी के रूप में काम कर रही है। पिछले दिनों लगभग 2.17 लाख उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्मार्ट मीटर में रिचार्ज न होने और ज्यादा बकाया राशि के कारण काट दिए गए थे। अब कंपनी ने उनका बिजली कनेक्शन दोबारा बहाल करने का निर्णय लिया है।

NIHER

बिहार में तेजी से हो रहा स्मार्ट मीटर का विस्तार

बता दें कि बिहार में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में विभाग का बजट पेश करते हुए कहा था कि राज्य में अब तक 65 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इस मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।

Nsmch

कोर्ट से मिल चुकी है क्लीन चिट

ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर जो सवाल उठाए गए थे, उनपर कोर्ट ने कंपनी को क्लीन चिट दे दी है। इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान तेजी से किया जा रहा है और स्मार्ट मीटरिंग का काम सुचारू रूप से जारी है।

Editor's Picks