Bihar Smart Meter: बिहार में अब बिना रिचार्ज के मिलेगी बिजली ! स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर, जानिए कैसे मिलेगा लाभ...
Bihar Smart Meter: बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब रिचार्ज के बिना भी उपभोक्ताओं को 72 घंटे तक बिजली मिल सकेगी। आइए जानते हैं इसका लाभ कैसे मिलेगा।
Bihar Smart Meter: बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी और राहत की खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार यदि आपके स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो भी आपकी बिजली नहीं कटेगी। आपको अंधेरा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसको लेकर बिजली विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है। विभाग ने लोगों को जानकारी दी है कि यदि उनके स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म हो जाता है तो भी उन्हें 72 घंटे तक बिजली मिलेगी। इतने समय में वो अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्य करा सकेंगे।
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर
दरअसल, स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म होने में स्वतः ही लाइट कट जाती है। ऐसे में यदि आधी रात में बैलेंस खत्म हो जाता है तो उसी वक्त घर में अंधेरा छा जाता है। आधी रात को रिचार्य कराना भी संभव नहीं होता ऐसे में विभाग ने आदेश जारी किया है कि रिचार्य खत्म होते ही तत्काल लाइट नहीं कटेगी बल्कि उपभोक्ताओं के पास 72 घंटे का समय होगा। अगर उपभोक्ता इतने समय में दोबारा अपना स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं कराते हैं तो फिर उनके घर की बिजली गुल हो जाएगी।
माइनस में बैलेंस फिर भी मिलेगी बिजली
बता दें कि, नई व्यवस्था के तहत बैलेंस खत्म होने या माइनस में चले जाने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को लगातार 72 घंटे तक बिना रिचार्ज के बिजली मिलती रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार यह सुविधा विशेष रूप से प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि, यह राहत सुविधा एक महीने में केवल एक बार ही उपलब्ध होगी।
7 दिनों तक मिलेगी बिजली
साथ ही, यदि स्मार्ट मीटर का बैलेंस सात दिनों तक माइनस में चल रहा है तब भी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को अस्थायी राहत मिलेगी और अनावश्यक परेशानियों से बचाव होगा। विभाग का कहना है कि यह सुविधा स्थायी समाधान नहीं है, बल्कि आपात स्थिति में सहूलियत देने के उद्देश्य से लागू की गई है।
कैसे मिलेगी लाभ
विद्युत अभियंता के अनुसार, स्मार्ट मीटर में लगा बड़ा काला बटन उपभोक्ताओं के लिए राहत का जरिया बनेगा। बिना रिचार्ज के भी इसी बटन की मदद से 72 घंटे तक बिजली चालू की जा सकेगी। इसके लिए उपभोक्ता को काले बटन को लगातार 30 सेकेंड तक दबाकर रखना होगा। इसके बाद स्मार्ट मीटर सक्रिय हो जाएगा और बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। बिजली विभाग के इस फैसले से ग्राहकों में राहत है।