Bihar News: STET नहीं तो वोट नहीं....पटना में STET अभ्यर्थियों का हंगामा, नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
Bihar News: पटना में एक बार फिर STET अभ्यर्थियों का हंगामा देखने को मिल रहा है। हाथों में पोस्टर बैनर लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िए आगे....

Bihar News: बिहार में STET परीक्षा लागू कराने की मांग को लेकर सोमवार को पटना कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए। नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर पैदल मार्च का ऐलान किया है।
STET को लेकर हंगामा
पिछले दो साल से लंबित STET परीक्षा को लेकर छात्रों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है लेकिन परीक्षा की घोषणा नहीं करती। इसी कारण अभ्यर्थियों ने “STET नहीं तो वोट नहीं” का नारा बुलंद किया है।
पहले भी कर चुके हैं हंगामा
इससे पहले भी छात्रों ने आंदोलन किया था, जिस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई थीं। उस वक्त छात्र नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। अब विधानसभा चुनाव से पहले छात्र और युवा फिर से सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक STET परीक्षा की आधिकारिक घोषणा नहीं होती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट