Bihar Police: शराबबंदी वाले राज्य में शराबी पुलिसकर्मी का आतंक, आधी रात घर में घुसकर महिला से की अभद्रता, मोहल्ले के लोग सहमे, लीपापोती में जुटे इंस्पेक्टर साहब

Bihar Police: बिहार की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाली एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस महकमे की साख पर गहरी चोट कर दी है। ...

 शराबी पुलिसकर्मी का आतंक
शराबबंदी वाले राज्य में शराबी पुलिसकर्मी का आतंक- फोटो : reporter

Bihar Police: बिहार की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाली एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस महकमे की साख पर गहरी चोट कर दी है। गया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी रोड नंबर-02 में शनिवार देर रात एक शराबी पुलिसकर्मी ने ऐसा उत्पात मचाया कि पूरा परिवार दहशत में कांप उठा। घटना का वीडियो अब वायरल है, जिसमें पुलिसकर्मी अंडरवियर में नजर आ रहा है।

शराबी पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद को थाना से आया बताते हुए रात करीब 11:30 बजे संजय सिंह उर्फ बबलू सिंह के घर का गेट खुलवाया। "जांच" के नाम पर अंदर दाखिल होते ही वह वहीं बैठ गया और शराब उंडेलनी शुरू कर दी। नशे की हालत में उसने बच्चों से पानी और दालमोट मंगाया और फिर परिवार पर दबाव डालते हुए सीधे 50 हज़ार रुपये की मांग कर डाली।

महिला से अभद्रता, बेटे से बदसलूकी

परिवार ने रुपये देने से मना किया तो पुलिसकर्मी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने घर में हंगामा करना शुरू कर दिया। छोटे बेटे आदित्य के साथ बदसलूकी की और महिला सदस्य से अभद्रता की कोशिश की। महिला ने किसी तरह कमरे में खुद को बंद कर जान बचाई, लेकिन शराबी पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़ने पर उतारू हो गया।

3 घंटे तक आतंक, मोहल्ला सहमा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी करीब तीन घंटे तक घर के अंदर दहशत फैलाता रहा। बार-बार धमकी देता रहा—"50 हज़ार रुपये दो, नहीं तो घर बर्बाद कर दूंगा।" इस दौरान पूरा मोहल्ला सहमकर तमाशा देखता रहा, कोई सीधे भिड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

112 पर कॉल, पुलिस ने दबोचा

आखिरकार पीड़ित परिवार ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और नशे में धुत पुलिसकर्मी को काबू में कर लिया। जब पुलिस उसे थाने ले जा रही थी, तब वह केवल अंडरवियर में था। यही दृश्य सीसीटीवी और मोबाइल कैमरों में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

इंस्पेक्टर का बेतुका बयान

घटना पर सफाई देते हुए मुफस्सिल इंस्पेक्टर एसके द्विवेदी ने पहले तो  कहा कि" पुलिसकर्मी रेड करने गया है?" लेकिन जब उन्हें वीडियो दिखाया गया, तो वे बगलें झांकने लगे और कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

इलाज कराने चला गया आरोपी, तलाश जारी

फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी राजू कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में वह इलाज कराने के बहाने गायब हो गया। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।

पीड़ित परिवार ने दिया आवेदन

इधर पीड़ित परिवार की ओर से रिशु राज ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दिया है। परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने जान से मारने और घर को तबाह करने की धमकी दी थी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार