Bihar News: पटना में डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, सीएम आवास घेरने का किया ऐलान

Bihar News: राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति के खिलाफ छात्रों का बड़ा प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने सीएम आवास घेरने का ऐलान कर दिया है। छात्रा का कहना है कि हर हाल में डोमिसाइल लागू हो...

students protest against domicile policy
students protest against domicile policy - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर राज्य भर से आए छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को पटना कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने "डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए सड़कों पर मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों का ऐलान 

प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना के ऐतिहासिक अशोक राजपथ से लेकर गांधी मैदान, जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक घेराव की चेतावनी दी है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा छात्र नेता दिलीप कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार को छात्रों की मांगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि, बिहार के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को हर हाल में डोमिसाइल नीति लागू करनी होगी। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। राजधानी में छात्रों के इस आंदोलन ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। राज्यभर में यह मुद्दा लगातार गर्माया हुआ है और अब छात्रों ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने का भी ऐलान कर दिया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट