Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिला न्याय, भाजपा ने उद्धव सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बिहार पुलिस को लेकर कही बड़ी बात

Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिला है ये कहना है बीजेपी एमएलए का...BJP MLA ने कहा है कि उद्धव सरकार ने बिहार पुलिस को मुंबई में जांच करने से रोका और...

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput did not get justice - फोटो : social media

Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। रिपोर्ट में सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया है और किसी साजिश या हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार ने जानबूझकर इस मामले में लापरवाही बरती और बिहार पुलिस को मुंबई में जांच करने से रोका।

 उद्धव सरकार ने किए नष्ट किए सबूत 

राम कदम ने एक वीडियो संदेश में कहा कि,"जब पूरा देश सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच की मांग कर रहा था, तब उद्धव ठाकरे सरकार ने जानबूझकर लापरवाही बरती। बिहार पुलिस जब जांच के लिए मुंबई पहुंची तो उसे रोक दिया गया। आखिर ऐसा क्यों किया गया? उद्धव सरकार के करीबी लोगों को बचाने के लिए सबूत नष्ट कर दिए गए। सुशांत के घर का फर्नीचर हटा दिया गया, दीवारें पेंट कर दी गईं और फिर फ्लैट उसके असली मालिक को लौटा दिया गया।" राम कदम ने यह भी आरोप लगाया कि उद्धव सरकार ने सुशांत के परिवार को न्याय दिलाने में अड़चन डाली। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले को पहले ही CBI को सौंप दिया गया होता, तो सुशांत के परिवार को जल्दी न्याय मिलता।

CBI रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

CBI ने मुंबई कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें हत्या या साजिश की संभावना से इनकार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण 'आस्फिक्सिया' (सांस रुकने) को बताया गया था। गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था। उनकी मौत के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया था और मामले की CBI जांच की मांग उठी थी।

दिशा सालियान की मौत का मामला भी गरमाया

इसके साथ ही सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला भी एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिर से जांच की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की है। बता दें कि दिशा सालियान की मौत 8 जून, 2020 को हुई थी, जो सुशांत की मौत से महज छह दिन पहले की घटना थी। उनकी मौत को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं, और इसे सुशांत सिंह राजपूत केस से जोड़ा जाता रहा है। अब दिशा सालियान के परिवार की नई याचिका के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

Editor's Picks