NIA Raid: सुबह सुबह एनआईए की छापेमारी, एके-47 मामले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अचानक कार्रवाई से हड़कंप मच गया।...

NIA Raid: बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अचानक कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की टीम ने करीब सुबह 4:30 बजे छापेमारी शुरू की। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एके-47 से जुड़े मामले में की जा रही है। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के अलावा बिहार के कई अन्य ठिकानों पर भी एनआईए की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
हालांकि, छापेमारी को लेकर एनआईए अधिकारियों ने मीडिया या स्थानीय प्रशासन को कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में एके-47 की बरामदगी और हथियारों की तस्करी से जुड़े एक पुराने केस के संदर्भ में हो रही है। यह मामला बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची थी, जिसके बाद जांच एजेंसी को इसमें दखल देना पड़ा।
तड़के सुबह की इस कार्रवाई ने इलाके के लोगों में खलबली मचा दी। भारी पुलिस बल और एनआईए की टीम के पहुंचने से आसपास के लोग सहमे दिखे। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि यह छापेमारी बिहार में सक्रिय कुछ संगठित गिरोहों और हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
फिलहाल, तलाशी और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। एनआईए की मौजूदगी और अचानक हुई रेड से डाक बंगला चौक इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोग लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर राजू राय का इस मामले से क्या संबंध है और क्या इस कार्रवाई में कोई ठोस सबूत मिल पाएगा।