Tej Pratap Yadav controversy: जब पीएम मोदी पर इस बात लेकर आगबबूला हो गए थे तेज प्रताप यादव! दे दी थी खाल उधेड़ देने की धमकी, जानें पूरा मामला

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिलेशनशिप का दावा कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। जानिए कैसे ये पोस्ट, पीएम मोदी को धमकी जैसे पुराने बयानों की तरह, उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कराने का कारण बना।

 Tej Pratap Yadav controversy
तेज प्रताव यादव का 8 साल पुराना विवाद- फोटो : social media

Tej Pratap Yadav controversy: इस वक्त बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव काफी चर्चा में है। इसकी वजह उनका एक वायरल पोस्ट है, जिसमे उन्होंने दावा किया कि वह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ 12 सालों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और बाद में सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। किसी ने AI की मदद से उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ किया है। हालांकि, आज लालू यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया। उनके विवादित पोस्ट ने उन्हें परेशान में डाल दिया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने कोई विवादित हरकत की है। इसे पहले उन्होंने 8 साल पहले साल 2107 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि वह उनका खाल उधड़वा देंगे।

साल 2017 में केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद की एनएसजी सुरक्षा वापस ले ली थी। इसकी वजह से आरजेडी प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आगबबूला हो गए थे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ देने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र ने उनके पिता की हत्या की साजिश के तहत एनएसजी सुरक्षा वापस ले ली है। उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी लगातार जनसभाएं करती रहती है, जिसमें लालू जी भी शामिल होते हैं। लेकिन जिस तरह से एनएसजी सुरक्षा हटाई गई है, उससे साफ पता चलता है कि लालू जी की हत्या की साजिश रची जा रही है। तेज प्रताप ने कहा, 'उनका मुंह तोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी का खाल उधेड़वा लेंगे। तेज प्रताप यादव ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में बाधा डालने की धमकी भी दी थी।