'जिम्मेवारी मिलेगी तो क्या लात मार देंगे?'— BJP से MLC बनने की चर्चाओं पर तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर 'दही-चूड़ा भोज' का आयोजन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने संगठन में जिम्मेदारी, तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति और आगामी चुनावों पर खु

 'जिम्मेवारी मिलेगी तो क्या लात मार देंगे?'— BJP से MLC बनने

Patna - लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज मकर संक्रांति पर दिया गया दही-चूड़ा भोज सफल रहा। पिता लालू यादव अपनी नाराजगी दूर करते  हुए पहुंचे और बड़े बेटे को माफ भी कर दिया। वहीं एनडीए के कई बड़े नेता भी पहुंचे। जिसके बाद तेज प्रताप के एनडीए में शामिल  होने की बात शुरू हो गई है। 

हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव के भाजपा के समर्थन से एमएलसी बनने की अटकलें तेज हैं। जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "आदमी मेहनत और मजदूरी कर रहा है तो उसका फल तो लेगा ही। अगर जिम्मेवारी मिलती है, तो क्या कोई उसे लात मार देगा? जिम्मेवारी को स्वीकार करना और निभाना पड़ता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे तेजस्वी यादव 'नेता प्रतिपक्ष' की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वैसे ही अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलेगी तो वह भी उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिताजी कहते थे कि उनका इच्छा प्राइम मिनिस्टर बनने का  है। जब जिम्मेदारी मिलेगी तो निभाएंगे। यही बात मेरे लिए भी है। तेज प्रताप ने यह बातें बिहार सरकार में खरमास बाद मंत्री बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कही।

तेजस्वी यादव का '9 बजे रात तक' इंतजार

दही-चूड़ा भोज में अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के न पहुँचने पर तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा, "तेजस्वी थोड़ा देर तक सोते हैं। उन्हें 'जयचंदों' ने घेर रखा होगा, इसलिए नहीं आए।" उन्होंने मीडिया से कहा कि वे स्वयं तेजस्वी से पूछें कि उनका आने का मन है या नहीं। हालांकि, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वे रात 9 बजे तक अपने भाई का इंतजार करेंगे।

जेजेडी (JJD) को बताया असली पार्टी, ममता के खिलाफ ताल ठोकेंगे

तेज प्रताप ने अपनी पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' (JJD) को ही लालू प्रसाद यादव की असली विरासत बताया। उन्होंने घोषणा की कि जेजेडी बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी और वे ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार करेंगे, क्योंकि ममता अभी 'जयचंदों' के गिरोह में हैं। इसके साथ ही बिहार में होने वाले आगामी एमएलसी चुनावों में भी उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भी जेजेडी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

पिता लालू यादव का मिला आशीर्वाद

तेज प्रताप ने कहा कि उनकी माता राबड़ी देवी तो नहीं आईं, लेकिन पिता लालू प्रसाद यादव उन्हें आशीर्वाद देने पहुँचे। उन्होंने गर्व से कहा, "मेरी पार्टी असली है, तभी तो पिताजी खुद मुझे आशीर्वाद देने आए।" उन्होंने जल्द ही पूरे बिहार की यात्रा पर निकलने की भी घोषणा की।